HINDI

Latest News  

हिन्दी विभाग, किरोड़ीमल कॉलेज अपनी सक्रियता और छात्र गतिविधियों से लंबे समय से चर्चित रहा है. साहित्य, कला, सिनेमा और रचनात्मक लेखन जैसे विषयों के प्रति विभाग छात्रों को नई ऊर्जा से संचालित करता रहा है.विभाग में अकादमिक गतिविधियाँ इसके चार वर्षीय सत्रों में  चलेंगी जिनमें छात्र- शिक्षक कक्षाओं और उनसे बाहर अनेक मंचों पर स्वस्थ संवाद करेंगे.इसके साथ ही छात्रों में साहित्य के प्रति गहरी अभिरुचि पैदा करना और भविष्य के लिए अनेक रचनात्मक अकादमिक क्षेत्रों में छात्रों को तैयार करना विभाग का दायित्व है. पाठ्यक्रम सहयोगी क्रियाओं द्वारा छात्र के व्यक्तित्व के बहुआयामी विकास के लिये विभिन्न विभागीय गतिविधियों का आयोजन समय- समय पर किया जाता है. अकादमिक सेमिनार, रचनात्मक लेखन-कविता, लघु कथा, लोक गीत आदि प्रतियोगिताएँ, हिन्दी विभाग के छात्रों की अपनी भित्ति पत्रिका नवकल्पना है और कॉलेज में पाँच भाषा अनुभागों के तहत प्रकाशित होने वाली पत्रिका न्यू आउटलुक भी है.इनके अंतर्गत छात्र संपादक और छात्र लेखक विविध प्रकार के कार्य सीखते हैं.

हिन्दी विभाग से उत्तीर्ण छात्र अनेक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से नाम रौशन कर चुके हैं. अनेक विश्वविद्यालयों और विद्यालयों में वे योग्य शिक्षक के रूप में सक्रिय हैं. प्रशासनिक सेवाओं के साथ अनुवादक, भाषा अधिकारी,फ़िल्मों में पटकथा लेखक और सफल गीतकार हैं. अनेक छात्र प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक माध्यमों में पत्रकार हैं.